Prachi Tehlan will marry on August 7 | प्राची तहलान की होगी 7 अगस्त को शादी

    0
    592

    Prachi Tahlan to be married on August 7 । प्राची तहलान की शादी 7 अगस्त को होगी

    मुंबई, 1 अगस्त (आईएएनएस) । अभिनेत्री प्राची तेहलान 7 अगस्त को नई दिल्ली में शादी करेंगी। अभिनेत्री ने कहा कि समारोह में सुरक्षा के हर उपाय सुनिश्चित किए जा रहे हैं ।

    दिल्ली के Businessman और Wildlife Conservationist रोहित सरोहा से अभिनेत्री की शादी होने जा रही है।

    प्राची तहलान ने कहा, उसी दिन हमने सगाई और शादी करने का फैसला किया है। सुबह सगाई समारोह आयोजित किया है, और शाम से शादी की सभी रस्में शुरू हो जाएंगी। हमने शादी और बाकि फंक्शन में 50 लोगों को ही आमंत्रित किया गया है। उनके साथ मेहमानों को मास्क पहनने के लिए भी रिक्वेस्ट किया गया है और सैनिटाइजर की सारी बंदोबस्त भी कर लिए है ।

    शादी में आए सभी मेहमानों की सुरक्षा के लिए उन्होंने एक बड़ा हॉल लिए है तो सोशल डिस्टेंट का ख्याल भी रख सके | हमने भीड़ को संभालने के लिए 30 मिनट के अंतराल पर मेहमानों को बुलाया है।

    शादी दिल्ली के फार्म हाउस में होगी।

    उन्होंने आगे कहा, हमने कर्मचारियों से कहा है कि वे समारोह से पहले पूरे राजस्व को साफ करें । समारोह तीन अगस्त से शुरू होगा।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here