IPL-13: Bangalore beat Hyderabad by 10 runs | IPL-13: बैंगलोर ने हैदराबाद को 10 रनों से हराया
21 सितंबर दुबई, (IANS)। सोमवार को Royal Challengers बैंगलोर ने Dubai International Stadium में खेले हुए IPL-13 के मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को आखिर में 10 रनों से हरा कर विजय प्राप्त कर लिया।
बैंगलोर पहले Batting करते हुए 163 रन 20 ओवर में पांच विकेट लेके बना लिए। और हैदराबाद २ बॉल लास्ट में रहेकर 153 रन ही बना पाए।
जॉनी बेयरस्टो ने हैदराबाद टीम के लिए जोरदार 61 रन बना लिए। उन्होंने इस दरम्यान 43 गेंदों का डटकर सामना किया और दो छक्के और छह चौके मारे। लगभग मनीष पांडे ने भी अच्छी पारी खेलते हुए 34 रन 33 गेंदों पर बना लिए।
एंजेलो पडिकल ने अपना पहिला मैच बैंगलोर के लिए खेलते हुए लगभग 56 रन सिर्फ 42 गेंदों पर बना लिए, और उसमे उन्होंने आठ चौके मारे है। डिविलियर्स ने इनके अलावा 51 रन सिर्फ और सिर्फ 30 गेंदों में चार चौकों और दो छक्कों लगाकर बना लिए, जिसके कारण Royal Challengers बैंगलोर जीत मिलने में बड़ी आसानी हुई और उनका स्कोर का आकड़ा बहुत ही अच्छा हुआ।