इंटरनेट पर माधुरी दीक्षित डांस का “तम्मा तम्मा” सॉन्ग वीडियो वायरल
बॉलीवुड सबकी प्यारी माधुरी दीक्षित धक धक girl के नाम से जनि जाती है और उन्होंने अपने जबरदस्त डांस और बेहतरीन एक्सप्रेशन से सभी डांस के दीवानों का दिल जीत लिया है। बॉलीवुड की सभी अभिनेत्रि याँ उनके डांसिंग पे फ़िदा है और बहोत ही लाइक करती है। माधुरी दीक्षित ने अपने फिल्मी करियर में कई ऐसे नाच गाने किए, जो आज भी सोशल मीडिया पर धूम मचाते हैं। माधुरी दीक्षित एक जबरदस्त डांस वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें फिर से एक बार अभिनेत्री ‘तम्मा तम्मा सॉन्ग’ गाने पर जोरदार डांस के साथ दिखाई दे रही है और उसने मनोरंज करते हुए लाखों करोडो लोगो का दिल फिर से जीत लिया है।
एक अलग अंदाज में माधुरी दीक्षित का यह डांस वीडियो काफी ध्यान आकर्षित कर रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वह ब्लैक जैकेट और ब्लेक पैंट में ‘तम्मा तम्मा’ गाने पर जबरदस्त डांसिंग मूव्स दिखा रही हैं। माधुरी दीक्षित के बारे में कहा जाता है कि वह सभी प्रकार के नृत्य रूपों में पारंगत हैं। इस वीडियो में उन्होंने इसका सबूत भी दिया। माधुरी दीक्षित के डांस वीडियो को यूट्यूब पर 10 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है।
अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के काम के बारे में चर्चा करे तो वो पिछले साल कुल ब्लश और कलंक में बड़ी ही फॉर्म में थी| ऐसा भी कहा जाता है की अभिनेत्री माधुरी दीक्षित टीवी पे एक रियलिटी शो “डांस दीवाने” में जल्दी ही एक जज के रूप में दिखाई देगी| COVIDE -१९ को ध्यान में रखते हुए उन्होंने कहा की आप घर मे किसी भी कोने में अपना डांस का विडियो शूट करो| कई बड़े प्रोजेक्ट्स में आगे अभिनेत्री माधुरी दीक्षित जल्द ही दिखाई देंगी |