Narcotics Control Bureau summons Dharma Production chief officer for questioning | नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने पूछताछ के लिए धर्मा प्रोडक्शन के प्रमुख ऑफिसर को बुलाया

    0
    498

    Narcotics Control Bureau summons Dharma Production chief officer for questioning | नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने पूछताछ के लिए धर्मा प्रोडक्शन के प्रमुख ऑफिसर को बुलाया

    मुंबई, 24 सितंबर (भाषा) नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने फिल्मी हस्तियों से जुड़े ड्रग मामले में पूछताछ के लिए धर्मा प्रोडक्शन के निदेशक और कार्यकारी निर्माता क्षितिज रविप्रसाद को तलब किया है।

    एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

    सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत की जांच कर रही एनसीबी ने ड्रग एंगल सामने आने के बाद नए सिरे से जांच शुरू की है और इस संबंध में होराइजन को पूछताछ के लिए शुक्रवार को पेश होने के लिए कहा है।

    यह भी पढ़े 

    SSR केस: रिया ने अभी किया नया स्पष्टीकरण, कहा सारा के साथ ही ली थी सुशांत ने पहिली हेवी ड्रग्स डोस

    NCB के एक अधिकारी ने पुष्टि की कि क्षितिज के घर या कार्यालय में कोई छापे नहीं डाले गए थे और इस बारे में मीडिया समूह में जो दिखाया जा रहा था वह गलत था।

    धर्मा प्रोडक्शंस प्रसिद्ध फिल्म निर्माता करण जौहर की कंपनी है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here