आईपीएल-13 : राहुल के पास ऑरेंज कैप, पर्पल कैप रबादा के

    0
    302
    आईपीएल-13 : राहुल के पास ऑरेंज कैप, पर्पल कैप रबादा के

    नई दिल्ली, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)। आईपीएल-13 के 32 मैचों की समाप्ति के बाद किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने ऑरेंज कैप अपने पास ही रखी है।

    राहुल के आठ मैचों में 448 रन हैं। दूसरे स्थान पर उनकी टीम के ही साथी मयंक अग्रवाल हैं जिन्होंने 382 रन बनाए हैं।

    चेन्नई सुपर किंग्स के फाफ डु प्लेसिस 307 रनों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। विराट कोहली (304) चौथे, दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर (298) पांचवें स्थान पर हैं।

    गेंदबाजी में दिल्ली के कगिसो रबादा सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में पहले स्थान पर हैं। आठ मैचों में रबादा ने 18 विकेट लिए हैं।

    उनके बाद राजस्थान रॉयल्स के जोफ्रा आर्चर, मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बाउल्ट, किंग्स इलेवन पंजाब के मोहम्मद शमी हैं जिनके सभी के 12-12 विकेट हैं।

    एकेयू/वीएवी

     

     

     

    link

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here