तमन्ना भाटिया स्टेमिना वापस लाने को ले रहीं छोटे कदम

    0
    495
    तमन्ना भाटिया स्टेमिना वापस लाने को ले रहीं छोटे कदम

    मुंबई, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री तमन्ना भाटिया कोरोनावायरस से ठीक होने के बाद अपने स्टेमिना को वापस लाने के लिए छोटे-छोटे कदम उठा रही हैं।

    अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह चौथे पुशअप में हांफती नजर आ रहीं हैं, जबकि इससे पहले वह एक बार में 40 पुशअप लगा लिया करती थीं।

    उन्होंने वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा, फिटनेस पर वापसी। पहला दिन, अपने स्टेमिना को फिर से लाने के लिए बेबे स्टेप ले रही हूं। कोरोनावायरस से उबरने के बाद यह एक अत्यंत महत्वपूर्ण कदम है। चलते रहो लेकिन यह सुनिश्चित करो कि तुम अपने शरीर की सुनो।

    तमन्ना को इस महीने की शुरूआत में अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी और डॉक्टरों ने उन्हें कुछ समय के लिए आईसोलेशन में रहने की सलाह दी है।

    एवाईवी/एएनएम

     

     

     

     

    link

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here