IPL-13: डबल हेडर के दूसरे मैच में आज मुंबई-पंजाब आमने-सामने, प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचना चाहेगी MI

    1
    376
    IPL-13: डबल हेडर के दूसरे मैच में आज मुंबई-पंजाब आमने-सामने, प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचना चाहेगी MI

    डिजिटल डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन के 6वें डबल हेडर (एक दिन में 2 मैच) का दूसरा और लीग का 36वां मैच आज मुंबई इंडियंस (MI) और किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जएगा। मैच का प्रसारण भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से होगा। दोनों टीमों का लीग स्टेज में यह 9वां मैच होगा और दूसरी बार दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। पिछले मैच में मुंबई ने पंजाब को 48 रन से हराया था।

    अब पंजाब आज का मैच जीतकर मुंबई से मिली पिछली हार का बदला लेना चाहेगी। वहीं मुंबई लीग में अपनी 7वीं जीत दर्ज करके प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर आना चाहेगी। मुंबई लीग में हुए अपने पिछले 8 मैचों में से 6 जीती और सिर्फ 2 हारी है। वहीं पंजाब अपने पिछले 8 मैचों में से सिर्फ 2 जीती है और 6 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो मुंबई 12 अकों के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद है। वहीं पंजाब 4 अंकों के साथ सबसे आखिरी 8वें नंबर पर है।

    हेड-टु-हेड
    किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच अब तक 25 मैच खेले गए हैं। इसमें मुंबई ने 14, जबकि पंजाब ने 11 मैच जीते हैं। पिछले दोनों सीजन की बात की जाए तो दोनों टीमों के बीच 6 मैच खेले गए हैं। इनमें मुंबई ने 4 और पंजाब ने 2 मैच जीते।

    टीमें

    मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), आदित्य तारे (विकेटकीपर), अनमोलप्रीत सिंह, अनुकूल रॉय, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, दिग्विजय देशमुख, हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, जेम्स पैटिनसन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, मिशेल मैक्लेंघन, मोहसिन खान, नाथन कल्टर नाइल, प्रिंस बलवंत राय, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), राहुल चहर, सौरभ तिवारी, शेरफाने रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट।

    किंग्स इलेवन पंजाब : लोकेश राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, करुण नायर, सरफराज खान, ग्लैन मैक्सवेल, निकोलस पूरन, कृष्णाप्पा गौतम, क्रिस जोर्डन, शेल्डन कॉटरेल, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, मुरुगन अश्विन, अर्शदीप सिंह, क्रिस गेल, मनदीप सिंह, हरडस विजोलेन, दीपक हुड्डा, हरप्रीत ब्ररार, मुजीब उर रहमान, दर्शन नालकंडे, जिम्मी नीशाम, ईशान पोरेल, सिमरन सिंह, जगदीश सुचित, तेजिंदर सिंह।

     

     

     

     

    link

    1 COMMENT

    1. If you’re not finding out the fingers you play continuously,
      you won’t have time to improve before the strategic
      curve will get forward of you. In the overall sense,
      the time clock amplifies mistakes. Websites will differ of
      their clock length. One other enormous distinction between on-line and live poker is that you’re always on the clock.
      We’re poker & domino QQ & the best and trusted Indonesian on-line ceme vendor, online Indonesian soccer agent
      and trusted online on line casino agent.
      Do not play at too excessive limits- The easiest way to maintain yourself
      secure and to be able to win more cash is not to play
      for a very excessive bet. Other than that, online poker initiatives work at
      a extra noteworthy velocity than whichever playing membership service provider.
      Every dwell player may profit from using online poker just as a study instrument for reside poker,
      even if they’re not attempting to grow to be a severe online player.
      One participant has an obliged bankroll. https://cambellsblog.com/few-essential-lines-over-plumbing-process/

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here