Nokia 5.4 चार रियर कैमरों के साथ लॉन्च, एक चार्ज में दो दिनों के बैकअप का दावा

    0
    268
    Nokia 5.4 चार रियर कैमरों के साथ लॉन्च, एक चार्ज में दो दिनों के बैकअप का दावा

    Nokia 5.4 को नोकिया 5 सीरीज़ के लेटेस्ट एडिशन के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। यह नया Nokia फोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ पेश किया गया है, वहीं इसका डिज़ाइन पहले लॉन्च हो चुके Nokia 3.4 और Nokia 2.4 जैसा ही है। नोकिया 5.4 स्मार्टफोन को लेकर कहा गया है कि यह सिंगल चार्ज पर दो दिन तक की बैटरी लाइफ प्रदान करता है। इसके अलावा फोन में होल-पंच डिस्प्ले डिज़ाइन फीचर किया गया है। वीडियो रिकॉर्डिंग अनुभव शानदार बनाने के लिए इसमें बिल्ट-इन OZO spatial audio सपोर्ट के साथ wind noise cancellation दिया गया है। नोकिया 5.4 फोन 128 जीबी तक की ऑनबोर्ड स्टोरेज मौजूद है, वहीं रैम 6 जीबी तक मिलेगा।

     

    Nokia 5.4 price

    नोकिया 5.4 के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 189 (लगभग 16,900 रुपये) है, जबकि इसके 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज की आधिकारिक कीमत का खुलासा फिलहाल नहीं किया गया है। Nokia 5.4 फोन डस्क और पोलर नाइट कलर ऑप्शन में खरीद के लिए उपलब्ध है।

    नोकिया 5.4 के भारत लॉन्च को लेकर फिलहाल कोई जानकारी आधिकारिक रूप से सार्वजनिक नहीं की गई है।

    नोकिया 5.4 के अतिरिक्त नोकिया ब्रांड लाइसेंस कंपनी HMD Global ने नई एक्सेसरीज़ का ऐलान किया है, जिसमें 18 वॉट फास्ट कार चार्जर और 18 वॉट फास्ट वॉल चार्जर शामिल हैं। नए फोन को Nokia Clear Case और  Nokia 5.4 Grip व Stand Case भी मिलेगा।

    Nokia 5.4 specifications

    डुअल-सिम (नैनो) नोकिया 5.4 एंड्रॉयड 10 पर काम करता है, जिसमें आपको 6.39 इंच एचडी+ डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर व 6 जीबी रैम से लैस है। फोटोग्राफी के लिए इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। रियर कैमरा मॉड्यूल में LED फ्लैश भी मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए आपको नोकिया 5.4 स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा भी मिलेगा।

    स्टोरेज की बात करें, तो Nokia 5.4 फोन में ऑनबोर्ड 128 जीबी स्टोरेज मिलेगी। कनेक्टिविटी विकल्प में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल है। इसके अलावा आपको इसमें रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा। वहीं, फोन की बैटरी 4,000 एमएएच की है।

     

     

    link

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here