गिरिडीह: झारखंड के गिरिडीह जिले के देवरी थानाप्रभारी कुमार गौरव को पुलिस ने एक युवती के साथ कथित रूप से बलात्कार के आरोप में बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. गिरिडीह के पुलिस अधीक्षक अमित रेणु ने बताया कि रांची की रहने वाली एक युवती ने कुमार गौरव पर अश्लील वीडियो भेजने और उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया था.
आरोपों के अनुसार गौरव ने शादी का प्रलोभन देकर युवती के साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाये और इस बात के सार्वजनिक होने पर आत्महत्या की भी धमकी दी.
पुलिस अधीक्षक रेणु ने बताया कि मजिस्ट्रेट के समक्ष सीआरपीसी के प्रावधान 164 के तहत युवती का बयान दर्ज कर लिया गया है. शिकायत के आधार पर गौरव को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि गौरव को स्थानीय अदालत ने गिरिडीह जेल दिया है.