एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह कोरोना पॉजिटिव हुई, मालदीप गई थी घूमने, होम आइसोलेशन में रहेंगी

    0
    325
    एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह कोरोना पॉजिटिव हुई, मालदीप गई थी घूमने, होम आइसोलेशन में रहेंगी

    डिजिटल डेस्क (भोपाल)  बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह कोरोना से संक्रमित पाई गई हैं। उन्होंने खुद को होम आइसोलेशन में रखा है और अपील की है इस दौरान जो भी उनके संपर्क में आए हो वह अपना कोरोना टेस्ट करा ले।  उन्होंने अपने इस्टाग्राम हैंडल पर इसकी सूचना देते हुए कहा कि वह बिलुकल ठीक हैं और अब कुछ दिन आराम करेंगी, ताकि फिर शूटिंग पर लौट सके। हाल ही में एक्ट्रेस अपने अगले प्रोजेक्ट मईडे की शूटिंग शुरू करने से पहले परिवार के साथ मालदीव में छुट्टी मनाकर लौटी हैं।

    वर्कफ्रंट की बात करें तो रकुलप्रीत सिंह प्रेम कहानी पर बेस्ड फिल्म में नजर आएंगी, जिसमें अर्जुन कपूर जॉन अब्राहम और अदिति राव हैदरी भी मुख्य भूमिका में हैं।  इस थ्रिलर-ड्रामा मेयड में रकुल प्रीत सिंह एक पायलट की भूमिका निभाएंगी, जिसे अजय देवगन द्वारा निर्देशित और प्रोड्यूश किया जा रहा है।

    bollywood actress Rakul Preet Singh Tests Positive For COVID-19

     

     

     

    link

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here