J&K DDC Elections: महबूबा मुफ्ती का दावा- PDP नेताओं को गिरफ्तार कराकर नतीजों में हेरफेर करना चाहती है BJP

    0
    247
    J&K DDC Elections: महबूबा मुफ्ती का दावा- PDP नेताओं को गिरफ्तार कराकर नतीजों में हेरफेर करना चाहती है BJP

    जम्मू: जम्मू-कश्मीर की 280 जिला विकास परिषद (डीडीसी) सीटों पर 8 चरणों में हुए चुनाव के नतीजों की घोषणा आज होगी. इससे पहले पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की चीफ और राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. महबूबी मुफ्ती ने कहा है कि बीजेपी कल डीडीसी परिणामों में हेरफेर करने की योजना बना रही है. इससे पहले कल जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने पीडीपी के तीन नेताओं को हिरासत में लिया था.

    जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र की हत्या हो रही है- महबूबा मुफ्ती

    महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट करके कहा, ‘’पीडीपी नेता नईम अख्तर को भी जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उन्हें एमएलए हॉस्टल ले जाया जा रहा है. ऐसा लग रहा है कि बीजेपी कल डीडीसी परिणामों में हेरफेर करने की योजना बना रही है. जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र की हत्या हो रही है.’’

    जम्मू-कश्मीर में अब बस गुंडा राज ही है- महबूबा मुफ्ती

    गौरतलब है कि नईम अख्तर से पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कल सरताज मदनी और पीरजादा मंसूर हुसैन को भी हिरासत में ले लिया था. इसको लेकर मुफ्ती ने कहा था, ‘’पीडीपी के सरताज मदनी और मंसूर हुसैन को आज मनमाने ढंग से हिरासत में लिया गया. यहां हर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी क्लूलेस होता है, क्योंकि ‘ऊपर से आदेश’ होता है. जम्मू-कश्मीर में अब कोई कानून नहीं है. यहां बस गुंडा राज ही है.’’

    बता दें कि केंद्रशासित जम्मू-कश्मीर में डीडीसी का चुनाव आठ चरणों में हुआ था. सभी 20 जिलों में मतगणना सुबह नौ बजे शुरू होगी. अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को हटाने और जम्मू कश्मीर को दो केंद्रशासित प्रदेशों में बांटने के बाद यह पहली चुनावी कवायद है. रिटर्निंग अधिकारी प्रत्येक डीडीसी सीट की मतगणना प्रक्रिया का प्रभारी होगा. मतगणना की समूची प्रक्रिया की निगरानी की जाएगी और पूर्ण पारदर्शिता के लिए उसे रिकॉर्ड किया जाएगा. इस चुनाव में कुल मिलाकर करीब 51 प्रतिशत मतदान हुआ. ये नतीजे 2178 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे.

     

     

     

     

    link

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here