एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने खरीदी नई लग्जरी कार, देखिएं बॉलीवुड स्टॉर की महंगी गाड़ियों की Photos

    0
    372
    एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने खरीदी नई लग्जरी कार, देखिएं बॉलीवुड स्टॉर की महंगी गाड़ियों की Photos

    डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड स्टॉर्स अपने स्टाइल को लेकर हमेशा सुर्खियां में रहते हैं और महंगी गाड़ियों का क्रेज तो हर एक सेलिब्रिटी को हैं। अक्सर स्टॉर्स के साथ-साथ उनके बच्चों को भी महंगी और शानदार गाड़ियों में देखा जाता हैं। आज हम आपकों ऐसी तस्वीरें दिखाएंगें जिनमें बॉलीवु़ड की कुछ हस्तियों ने अपनी कार और बाइक को लेकर फैंस का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है।

    बॉलीवुड की दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर ने हाल ही में अपने गैराज में एक दमदार कार शामिल की  है। बता दें कि जाह्नवी ने लैंड रोवर रेंज रोवर स्पोर्ट एचएसई कार (Land Rover Range Rover Sport HSE) कार खरीदी हैं। ग्रे कलर की इस कार में जह्नवी की लक्जरी की सारी चीजें मौजूद हैं। कार के रेट की बात की जाए तो, इस कार का डीजल वर्जन 1.08 करोड़ से शुरु होकर 1.72 करोड़ तक जाता है। वहीं, पेट्रोल वेरीएंट का प्राइस 88.24 लाख से शुरू होकर 1.01 करोड़ तक है। बता दें कि जाह्नवी कपूर के पास पहले से काफी अच्छी कारों का कलेक्शन है।

    मां की मौत के इतने साल बाद जाह्नवी कपूर ने खरीदी नई कार, ये हैं इसके शानदार फीचर | janhvi kapoor buys new Land Rover Range Rover Sport HSE car, know its

    Janhvi Kapoor's new luxurious Mercedes-Maybach has a Sridevi connection. Find out | Celebrities News – India TV

    बिग बी यानि की अमिताभ बच्चन को कारों का काफी शौक हैं। इसलिए वो अक्सर कार खरीदतें रहते हैं। हाल ही में उन्होंने सफेद रंग की एक Mercedes-Benz S-Class खरीदी है। जिसकी डिलिवरी उनके घर पर की गई हैं। सोशल मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उन्होंने इसका 350d वेरिएंट खरीदा है। जिसकी भारत में एक्स-शोरूम कीमत 1.38 करोड़ रुपये से ज्यादा है। इसके अलावा बिग बी के पास मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,एक Bentley Continental GT हैं, जिसकी कीमत 4 करोड़ रुपये हैं । साथ ही Bentley Arnage R, Porsche Cayenne s, Mercedes-Benz 500 SL जैसी कई लग्ज़री गाड़ियों का कलेक्शन अमिताभ बच्चन के पास है।

    अमिताभ बच्‍चन की Mercedes से अजय देवगन की Rolls-Royce तक, ये हैं स‍ितारों की सबसे महंगी कारें | Amitabh Bachchan Ajay Devgn ranveer singh These Stars Drive Worlds Most Luxurious cars See

    तो इतने सस्ते में इसलिए अमिताभ बच्चन बेच रहे हैं अपनी करोड़ों की ये कार, वजह जान हैरान रह जाएंगे सभी | amitabh bachchan sports car porsche cayman on sale bollywood actor

    बॉलीवुड की पॉपलुर एक्ट्रेस में से एक जैकलीन फर्नांडीज लग्जरी कारों की दीवानी हैं उनके कलेक्शन में हैं, एक मर्सिडीज मेबैक एस 500 ( Mercedes Maybach S500) हैं जिसकी शुरुआती कीमत 2.6 करोड़ रुपये हैं। एक रेंज रोवर वोग जिसकी एक्स शोरूम कीमत करीब 1.6 करोड़ रुपये और एक बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज ( BMW 5 series ) जिसकी कीमत करीब 66 लाख रुपये हैं।

    Jacqueline Fernandez's Luxury And Expensive Car Collection - रफ्तार की दीवानी हैं जैकलीन फर्नांडीज, कार कलेक्शन देखकर उड़ जाएंगे होश | Patrika News

    Jacqueline Fernandez Car Collection - जैकलीन फर्नांडीज के पास है तेज रफ़्तार कारों का जबरदस्त कलेक्शन | Patrika News

    बॉलीवुड के सिंघम यानि कि अजय देवगन के कारों का कलेक्शन भी शानदार हैं हाल ही में उन्होनें एक नई कार खरीदी हैं। देवगन ने बीएमडब्ल्यू एक्स 7 खरीदी है, जिसका बेस मॉडल 92.50 लाख रुपये का है और इसके स्पोर्ट पेट्रोल वर्जन की कीमत 1.07 करोड़ रुपये है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अजय देवगन के पास Mercedes-Benz S-Class, Volvo XC90 और Audi S5 समेत कई कारें हैं।

    Ajay Devgn flaunts his new luxury car That he purchased in February this year, Know Price and other details of this car

    Ajay Devgn Arrives For Tanhaji Preview In Rolls-royce Cullinan Suv Priced 6.95 Crore See Photos - 'तानाजी' स्टार अजय देवगन की 6.95 Cr. की 'रॉयल' कार देखी, दिल छू लेंगी तस्वीरें -

    प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड की उन चुनींदा एक्ट्रेस में से हैं जो अपनी कार कलेक्शन के लिए अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। प्रियंका के कार कलेक्शन की लिस्ट काफी लंबी हैं बता दें कि एक्ट्रेस के पास Rolls Royce Ghost कार है । जिसकी कीमत 2.5 करोड़ रुपए है। इसके अलावा उनके पास बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज, BMW 7 series, Audi Q7 मर्सिडीज बेंज एस-क्लास कार के साथ और भी कई गाड़ियां प्रियंका के पास है।

    छोटी बहन परिणीति से इतनी महंगी गाड़ी में चलती हैं प्रियंका चोपड़ा, मुंबई के गैराज में धूल फांक रही हैं ये कार | Priyanka Chopra and parineeti chopra, who have most ...
    priyanka chopra birthday special see her luxury car collection | Navbharat Times Photogallery

    आलिया भट्ट के पास फिल्मों की तरह कारों का भी अच्छा-खासा कलेक्शन है उनके पास रेंज रोवर वॉग, ऑडी क्यू 7 और बीएमडब्ल्यू 7-सीरीज की शानदार कारें हैं।

    happy birthady alia bhatt know the life story and lifestyle - 19 साल की उम्र में आलिया भट्ट ने किया था डेब्यू, आज हैं इतने करोड़ों की मालिकन | खजाना मस्ती

    Alia Bhatt and her cars: From Range Rover to BMW 7-Series

     

     

    link

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here