41 साल बाद टीम इंडिया ने चौथी पारी में खेले 131 ओवर, विहारी ने सबसे धीमी बल्लेबाजी का रिकॉर्ड बनाया  

    0
    325
    41 साल बाद टीम इंडिया ने चौथी पारी में खेले 131 ओवर, विहारी ने सबसे धीमी बल्लेबाजी का रिकॉर्ड बनाया  

    डिजिटल डेस्क ( भोपाल)।  भारतीय बल्लेबाजों ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के पांचवें और आखिरी दिन सोमवार को बेहतरीन प्रदर्शन कर मैच ड्रॉ करा दिया। आस्ट्रेलिया ने भारत को 407 रनों का लक्ष्य दिया था। मैच के आखिरी दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने पांच विकेट खोकर 334 रन बनाए। दिन का खेल खत्म होने में एक ओवर का खेल बचा था। दोनों टीमों ने आपसी सहमति से इसे न खेलने का फैसला किया। 41 साल बाद भारतीय टीम ने चौथी पारी में 131 ओवर बल्लेबाजी की। इसके पहले यह कारनामा 1980 में इंडियन टीम ने किया था। वहीं, चोटिल होने के बावजूद हनुमा विहारी ने सबसे धीमी बल्लेबाजी का रिकार्ड बनाया। लेकिन उनकी इस धैर्यपूर्वक बल्लेबाजी के कारण मैच ड्रा हो गया।

    भारत ने दिन की शुरुआत दो विकेट के नुकसान पर 98 रनों के साथ की थी। ऑस्ट्रेलियाई जीत पक्की लग रही थी। ऋषभ पंत (97), चेतेश्वर पुजारा (77) के बीच हुई 148 रनों की साझेदारी ने ऑस्ट्रेलिया को जीत से दूर कर दिया। इन दोनों के काम को हनुमा विहारी और रविचंद्रन अश्विन ने अंजाम तक पहुंचाया। विहारी ने 161 गेंदों पर सिर्फ नाबाद 23 रन बनाए और अश्विन ने 128 गेंदों पर नाबाद 39 रन बना 62 रनों की साझेदारी कर मैच ड्रॉ करा दिया।

    आस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 338 रन बनाए थे और भारत को पहली पारी में 244 रनों पर समेट दूसरी पारी में 94 रनों की बढ़त के साथ उतरी थी। आस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी छह विकेट के नुकसान पर 312 रनों पर घोषित कर भारत को मजबूत लक्ष्य दिया था। इस ड्रॉ के साथ चार मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। चौथा टेस्ट मैच ब्रिस्बेन में खेला जाएगा।

    वहीं, पूर्व भारतीय क्रिकेटर श्रीकांत ने कहा कि कभी-कभी मैच जीतने से ज्यादा उसे ड्रा कराने की भी अपनी अहमियत होती है। इसलिए इसका नाम टेस्ट है। सभी खिलाड़ियों को बधाई और कई चोटों का सामना करने के बाद भी मजबूत वापसी करने और टेस्ट बचाने के लिए इस टीम को पुनः बधाई।

    1980  के बाद भारत ने टेस्ट की चौथी पारी में खेले 131 ओवर… 

    150.5 v Eng ओवल 1979
    136.0 v WI कोलकाता 1948/49
    132.0 v WI मुंबई BS 1958/59
    131.0 वी पाक दिल्ली 1979/80
    131.0 वी औस सिडनी 2020/21 *

     

    link

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here