नई दिल्ली:
बॉलीवुड अभिनेता कुणाल खेमू और अभिनेत्री सोहा अली खान अक्सर अपनी बेटी इनाया खेमू के साथ क्यूट फोटो और वीडियो प्रशंसकों के साथ साझा करते हुए देखे जाते हैं। ‘मकर संक्रांति’ के मौके पर इनाया को अपने पिता के साथ खूब मस्ती करते देखा गया, जिसका वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुणाल अपनी बेटी इनाया को पतंग उड़ाना सिखाते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं इनाया भी पापा को पूरे ध्यान से पतंग उड़ाते हुए देख रही हैं।
कुणाल खेमू और इनाया खेमू के इस क्यूट वीडियो को Wompla के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है। कुणाल और इनाया के इस क्यूट वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि कुणाल और इनाया की पतंग आसमान में ऊंची उड़ान भर रही है।
बता दें कि अपने भाई तैमूर अली खान की तरह इनाया खेमू भी अपनी क्यूटनेस को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं। उनकी तस्वीरें या वीडियो बहुत वायरल होती हैं। कुछ दिनों पहले इनाया खेमू ने एक फैमिली ट्री बनाया, जिसकी तस्वीर करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी।