गर्लफ्रेंड नताशा दलाल से शादी करने जा रहे हैं वरुण धवन, संगीत सेरेमनी में मलाइका से लेकर कियारा अडवाणी तक ये स्टार करेंगे डांस !

    0
    281
     गर्लफ्रेंड नताशा दलाल से शादी करने जा रहे हैं वरुण धवन, संगीत सेरेमनी में मलाइका से लेकर कियारा अडवाणी तक ये स्टार करेंगे डांस !

    डिजिटल डेस्क ( भोपाल)।  डायरेक्टर डेविड धवन के बेटे और एक्टर वरुण धवन 24 जनवरी को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। पिछले साल कोरोना की वजह से सितारों ने शादी तो की, लेकिन धूमधाम से शादियां नहीं हो पाई। लेकिन अब कोरोना का असर कम होने से वरुण की शादी में जमकर धमाल होने वाला है। वरुण के पिता डेविड धवन के एक करीबी दोस्त ने इस शादी की पुष्टि कर दी है। शादी अलीबाग में होने जा रही और इसमें पूरी फैमिली मौजूद होगी।

    दोनों प्रेमियों ने अपने बॉलीवुड दोस्तों और सहयोगियों को शादी में आमंत्रित किया है और उनके प्री-वेडिंग फंक्शन्स में सेलिब्रिटीज का जमावड़ा देखने को मिलेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी से पहले एक भव्य संगीत समारोह का आयोजन होगा, जिसमें अर्जुन कपूर, सारा अली खान, मलाइका अरोड़ा, किआरा आडवाणी, शशांक खेतान, जान्हवी कपूर, ख़ुशी कपूर, जैकी बाघनानी, मनीष मल्होत्रा, करण जौहर, नीतू कपूर, अनिल कपूर, रिया कपूर, हर्ष कपूर धमाल मचाते हुए नजर आएंगे है।

    बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, डेविड के दोस्त ने बताया, “मेरे पास कई दिन से पत्रकारों के फोन आ रहे हैं और मैं आपसे झूठ नहीं बोल सकता। जी हां, वरुण 24 जनवरी को अलीबाग में शादी कर रहे हैं। अब कितना इंतजार करेगा। कोविड कहीं नहीं जाने वाला। उन्होंने ‘कुली नं. 1’ की रिलीज के बाद शादी करने का फैसला कर लिया था। लोग शादियां धूमधाम से मना रहे हैं। लेकिन वरुण और नताशा ऐसा नहीं कर सकते। अगर 50 से एक भी मेहमान ज्यादा आया तो वे मुसीबत में पड़ जाएंगे।”

     

    link

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here