दिल्ली समेत गाजियाबाद, नोएडा और फरीदाबाद की हवा तीसरे दिन भी ‘गंभीर’ श्रेणी में है

    0
    278
    दिल्ली समेत गाजियाबाद, नोएडा और फरीदाबाद की हवा तीसरे दिन भी ‘गंभीर’ श्रेणी में है

    वायु प्रदूषण फैलाने वालों पर कार्रवाई की गई है। (तस्वीर ली गई)

    नई दिल्ली:

    दिल्ली (दिल्ली AQI) सहित गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और फरीदाबाद (फरीदाबाद AQI) में हवा की गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में थी, जबकि गुरुग्राम की हवा लगातार तीसरे दिन ‘बहुत खराब’ दर्ज की गई थी। सरकारी एजेंसी द्वारा जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई। दिल्ली का AQI 428 दर्ज किया गया है। एयर क्वालिटी इंडेक्स ऐप समीर के अनुसार, शुक्रवार को नोएडा में एक्यूआई 434 दर्ज किया गया। AQI 423 गाजियाबाद में दर्ज किया गया था, ग्रेटर नोएडा में 438, फरीदाबाद में 416 और गुरुग्राम में 316।

    शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, राजधानी दिल्ली में AQI 462, बागपत में 351, बुलंदशहर में 450, हापुड़ में 116, आगरा में 358, बल्लभगढ़ में 312, भिवानी में 140 और मेरठ में AQI 375 दर्ज किया गया। नोएडा के प्रदूषण विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी प्रवीण कुमार ने कहा कि प्रदूषण विभाग, नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने वायु प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की है।

     

    link

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here