उत्तर प्रदेश : शिक्षकों के 15198 पदों पर निकली भर्ती, जानिए नई अधिसूचना में क्या-क्या बदला
जॉब डेस्क, अमर उजाला
Published by: देवेश शर्मा
Updated Tue, 16 Mar 2021 06:52 PM IST
UPSESSB Recruitment 2021 : सरकारी भर्ती
– फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विस्तार
उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से बड़े स्तर पर शिक्षकों की भर्ती शुरू की गई है। राज्य में शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी यह बेहद अहम खबर है। उत्तर प्रदेश में करीब दो लाख 17 हजार शिक्षकों के पद खाली हैं। इन पर भर्ती के लिए सरकार से सहायता प्राप्त विद्यालयों एवं इंटर कॉलेज में 15,198 पदों पर शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है।
टीजीटी और पीजीटी योग्य अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती संबंधी विस्तृत जानकारी और आवेदन संबंधी शर्तें इस खबर में आगे बताई गई हैं।
यह भर्ती यूपीएसईएसएसबी यानी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से की जाएगी। इसके लिए यूपीएसईएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट upsessb.org पर संशोधित नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। टीजीटी यानी ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर और पीजीटी यानी पोस्ट ग्रेजुएट टीचर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवार 15 अप्रैल, 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती में 2603 पद टीजीटी और 2595 पद पीजीटी शिक्षकों के हैं। गौरतलब है कि अक्तूबर, 2020 को जारी हुआ 15508 पदों पर टीजीटी और पीजीटी भर्ती को विज्ञापन नंवबर 2020 में रद्द कर दिया गया था। अब इसे पदों की संख्या संशोधित करते हुए पुन: जारी किया गया है। बदलावों संबंधी जानकारी के लिए आगे पढ़ें पर क्लिक करें